Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊThe defense corridor also includes the geographical area of the respective districts

डिफेंस कारीडोर में संबंधित जिलों का भौगोलिक क्षेत्रफल भी शामिल

डिफेंस,कारीडोर,में,संबंधित,जिलों,का,भौगोलिक,क्षेत्रफल,भी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 29 May 2020 11:08 PM
share Share

डिफेंस कारीडोर के दायरे में अब संबंधित जिलों का पूरा भौगोलिक क्षेत्रफल शामिल होगा। यह जिले लखनऊ कानपुर , झांसी चित्रकूट व आगरा व अलीगढ़ हैं। इससे इन जिलों में कही भी रक्षा उत्पादन से जुड़े उद्योग लगते हैं, तो उन्हें भी डिफेंस कारीडोर के तहत मिलने वाली सहूलियतों व रियायतों का लाभ मिलेगा।

वर्तमान में सरकार ने डिफेंस कारीडोर के सभी छह नोड में कुल 5125.348 हेक्टेयर जमीन लेने व वह उसे रक्षा उत्पादन कंपनियों को देने की योजना बनाई है । झांसी में 3,025.3480हेक्टेयर, चित्रकूट में 500.0000 हेक्टेयर, अलीगढ़ में 45.8290 हेक्टेयर व कानपुर नगर में 217.7009 एकड़ जमीन चन्हित की गई है। इसमें काफी हद तक जमीन ली जा चुकी है। सरकार ने उत्तर प्रदेश रक्षा और एयरोस्पेस यूनिट और रोजगार संवर्धन नीति (पहला संशोधन 2019) बनाई है।

इसके जरिए रक्षा उत्पादों से जुड़ी देशी विदेशी कंपनियों को अपना संयंत्र व सहायक रक्षा उद्योग लगाने पर कई तरह छूट देने का प्रावधान है। अब जब संबंधित जिला का भौगोलिक क्षेत्रफल उस कारीडोर के दायरे में होगा तो उस जिले में कही भी लगने वाली रक्षा यूनिट को वह सब छूट व सहूलियतें मिलेगी जो नीति के तहत दी जानी हैं। यूपीडा बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें