Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThakurganj Vendor Murdered Over Illegal Relations Police Investigation Underway

अवैध संबंधों के विरोध में खस्ता विक्रेता की गई थी हत्या, दो हिरासत में

Lucknow News - खस्ता विक्रेता की हत्या का मामला लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में खस्ता विक्रेता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 31 Dec 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में खस्ता विक्रेता की अवैध संबंधों के विरोध में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की अब तक की तफ्तीश में यह बात सामने आई है। ठाकुरगंज पुलिस दो करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रविवार रात खस्ता विक्रेता का अपने ही घर में शव मिला था। पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक खस्ता विक्रेता शत्रुघ्न राठौर (55) की हत्या के मामले में दो करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अवैध संबंधों के विरोध पर हत्या किए जाने के तथ्य पुलिस की जांच में मिले हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। राजाजीपुरम डी- ब्लॉक में परदेसिया खस्ते के नाम से दुकान चलाने वाले शत्रुघ्न ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी स्थित घर में परिवार के साथ रहते थे। पत्नी राखी राठौर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि रविवार रात शत्रुघ्न घर के पहले माले पर बाहर वाले कमरे में अकेले सो रहे थे। वह बेटियों की साथ पीछे वाले कमरे में सो रही थी। देर रात करीब दो बजे शत्रुघ्न के कमरे से झगड़ने की आवाज सुन नींद खुली थी। वह शोर मचाते हुए भागी पर उनके कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। रिश्तेदार व पड़ोसियों को फोन कर सूचना दी। भाई ने पड़ोसियों के साथ आकर उनके कमरे की कुंडी खोली थी। इसके बाद वह लोग शत्रुघ्न के कमरे में पहुंचे तो वह मृत हालत में पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मोबाइल डिटेल और पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें