शिक्षक भर्ती के19,852 दावेदार और बढ़े -टीइटी का संशोधित रिजल्ट जारी

अब 69 हजार सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 19,852 अभ्यर्थी और बढ़ेंगे। हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के परिणामों में संशोधन किया गया है। इससे पहले 3,66285...

हिन्दुस्तान टीम लखनऊThu, 20 Dec 2018 08:03 PM
share Share

अब 69 हजार सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 19,852 अभ्यर्थी और बढ़ेंगे। हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के परिणामों में संशोधन किया गया है। इससे पहले 3,66,285 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

वहीं रिजल्ट के संशोधन के बाद जिन अभ्यर्थियों के अंकों में अंतर आया है, उन्हें शिक्षक भर्ती के लिए नया आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पुराना आवेदन ही मान्य होगा। अब संशोधन के बाद टीईटी 2018 की प्राइमरी स्तर की परीक्षा में कुल 3,86,137 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में आवेदन की आखिरी तारीख भी 2 दिन बढ़ा दी गई है। अब 22 दिसम्बर तक पंजीकरण, 23 दिसम्बर तक फीस जमा कर सकेंगे। वहीं 24 दिसम्बर को फार्म पूरी तरह से सबमिट किया जा सकेगा। अब 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठेंगे। इसके बाद ही शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया होगी।

इस तरह बनेगा शैक्षिक गुणांक :

इस बार राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए कोई कट ऑफ नहीं तय किया है। लिहाजा इस परीक्षा के 60 फीसदी नंबर जोड़े जाएंगे। वहीं दसवीं, बारहवीं, स्नातक और बीटीसी/डीएड/बीएड के 10-10 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें