Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTerror Plot Suspected as Bota Found on Railway Track in Malihabad

एटीएस खंगाल रही रेलवे ट्रैक के पास सक्रिय रहे मोबाइल नम्बरों की डिटेल

Lucknow News - मलिहाबाद में रेलवे ट्रैक पर बोटा रखने के मामले में आतंकियों की साजिश की आशंका जताई जा रही है। एटीएस ने जांच शुरू की है, जिसमें मोबाइल नंबरों और टॉवर की जानकारी खंगाली जा रही है। घटना के बाद देश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 Oct 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

मलिहाबाद में रेलवे ट्रैक पर बोटा रखना आतंकियों की साजिश हो सकती है। एटीएस ने इस आधार पर जांच शुरू करते हुए गुरुवार रात घटनास्थल के पास सक्रिय मोबाइल नम्बरों की डिटेल खंगाली है। मोबाइल टॉवरों की बीटीएस लोकेशन भी ट्रैक की जा रही है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी फरहतुल्ला गौरी का टेलीग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों को बेपटरी करने के प्रयास हुए हैं। कहीं ट्रैक पर गैस सिलेंडर तो कभी लकड़ी रख कर पटरी से उतारने की साजिश रची गई। ऐसे में मलिहाबाद में ट्रैक पर बोटा रखने के मामले में आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इस पहलू पर मलिहाबाद पुलिस के साथ एटीएस भी जांच कर रही है। मलिहाबाद रेलवे स्टेशन से मात्र सौ मीटर पहले ट्रैक पर बोटा रखा पाया गया था। शनिवार को एटीएस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की थी। घटनास्थल के पास लगे मोबाइल टॉवरों की बीटीएस डिटेल निकलवाई गई है। शुरुआती जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि देर रात में ही बोटा ट्रैक पर रखा गया है, क्योंकि बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस से कुछ देर पहले भी ट्रेन निकली थी। शक है कि बोटा रखने में स्थानीय लोग शामिल हो सकते हैं। इस आधार पर पुलिस ने ग्रामीणों से बात कर जानकारी जुटाई है। फिलहाल पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें