कोहरे की मार: पौने नौ घंटे की देरी से लखनऊ आई तेजस
Lucknow News - दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 2 से लेकर 10 घंटे की देरी से आईं
नई दिल्ली से चारबाग लखनऊ जंक्शन स्टेशन आने वाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार की जगह रविवार को पौने नौ घंटे की देरी से आई। तेजस एक्सप्रेस शनिवार को नई दिल्ली से ही चार घंटे की देरी से छूटी। इसके बाद लखनऊ आते-आते ट्रेन 8.45 घंटे देरी से रात 10.05 की जगह रविवार सुबह 6.48 पर लखनऊ जंक्शन आई। इसके अलावा, नई दिल्ली से लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेनों लखनऊ मेल रविवार सुबह 6.40 की जगह दो घंटे की देरी से 8.38 बजे और नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस सुबह 7.25 की जगह 2.30 घंटे की देरी से 9.55 बजे आई। यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, कनेक्टिंग ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों ने काफी मशक्कत उठाकर विकल्प तलाशे और सफर पूरा किया।
चारबाग स्टेशन देरी से आने वाली अन्य ट्रेनों में भटिंडा से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस 10 घंटे, झांसी से लखनऊ पैसेंजर 6.15 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे, चंडीगढ़ एक्सप्रेस व कोटा पटना एक्सप्रेस 4 घंटे, जन साधारण 3.30 घंटे, पंजाब मेल व गोमती एक्सप्रेस 3 घंटे, वंदेभारत, गंगा सतलज, गोरखपुर एक्सप्रेस व कोलकाता एक्सप्रेस ढाई घंटे और अवध असम एक्सप्रेस, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, इंदौर-पटना, कोटा-पटना, जनता एक्सप्रेस, गंगा गोमती व पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चारबाग आई।
-----------------------------
शताब्दी देरी से आकर समय पर हुई रवाना
नई दिल्ली से चारबाग लखनऊ जंक्शन स्टेशन के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस रविवार के सुबह समय पर नई दिल्ली से छूटी, लेकिन, चारबाग आते-आते ट्रेन को समय लग गया। दोपहर 12.55 बजे आने वाली शताब्दी सुपरफास्ट रविवार 2.16 बजे लखनऊ जंक्शन स्टेशन आई। देरी से आने के बावजूद लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन को समय पर तैयार कर दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।