चिनहट में युवक ने खुद को कमरे में कैद कर काट ली गर्दन
Lucknow News - मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा युवक लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के मटियारी गांव के

चिनहट के मटियारी गांव के यशदीप सिंह ने घर के कमरे में खुद को कैद कर चाकू से अपनी गर्दन काट कर जान देने की कोशिश की। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर युवक को निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मलिहाबाद के बहेलिया निवासी संदीप सिंह परिवार के साथ चिनहट के मटियारी गांव में रहते हैं। संदीप के मुताबिक उनके बेटे यशदीप सिंह (18) ने रविवार रात नौ बजे खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला। इस पर परिवारीजनों ने दरवाजा खटखटाया तो यशदीप की भीतर से रोने और चिल्लाने की आवाज आई। परिवारीजनों ने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो यशदीप लहूलुहान जमीन पर पड़ा था। उसके हाथ में चाकू था और गर्दन पर गहरा जख्म था। परिवारीजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और यशदीप को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर भरत पाठक के मुताबिक परिवारीजनों ने बताया कि यशदीप का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।