Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTeachers will get salary from the payroll module of Human Property Portal

मानव संपदा पोर्टल के पेरोल माड्यूल से मिलेगा शिक्षकों का वेतन

शिक्षकों का डाटा एंट्री का काम तेज हुआ, समय से वेतन न मिलने की दिक्कतें भी होंगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 April 2021 10:12 PM
share Share

शिक्षकों का डाटा एंट्री का काम तेज हुआ, समय से वेतन न मिलने की दिक्कतें भी होंगी दूर

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को वेतन मिलना आसान होगा। बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन जारी करेगा। इसके पेरोल मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरण किया जाएगा। शिक्षकों की उपस्थिति के हिसाब से ही उनका वेतन जारी होगा। इसके लिए प्रदेशभर के शिक्षकों के डाटा एंट्री का काम तेजी से चल रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2021 तक हर हाल में शिक्षकों का डाटा फीड करने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी तक फीड नहीं हो पाया है। इस पर महानिदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने 9 अप्रैल को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए पत्र लिखा। प्रत्येक दशा में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षकों का डाटा एंट्री का काम पूरा कराने का निर्देश दिया है। शिक्षकों का डाटा एंट्री का काम पूरा होने पर उनका वेतन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्थानांतरण होगा। इसके जरिए ही उनकी उपस्थिति का भी आकलन होगा। फिलहाल इससे शिक्षकों को वेतन मिलना काफी आसान हो जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जो खंड शिक्षा अधिकारी 15 अप्रैल तक डाटा फीड नहीं कराएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें