शिक्षकों का निदेशक शिविर कार्यालय पर धरना कल
माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन और सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली के लिए लखनऊ में धरना देने का निर्णय लिया है। प्रदेश भर के शिक्षक एक दिन का अवकाश लेकर शामिल होंगे। संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार...
-शिक्षक पुरानी पेंशन और शिक्षक सेवा शर्तों की बहाली की मांग पर शिक्षक लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा शर्तों की बहाली को लेकर पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर धरना देगा। प्रदेश भर के शिक्षक एक दिन का अवकाश लेकर धरने में शामिल होंगे। शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री मिथेलश पाण्डेय ने बताया कि शिक्षकों की लंबित मांगों पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। शिक्षक संघ पूर्व में लंबित मांगों के निस्तारण को धरना व प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन मांगों का निस्तारण नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।
शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान संगत त्रिवेदी ने कहा कि शासन द्वारा शिक्षकों की मांगों को लगातार उपेक्षित किये जाने से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों को मजबूरी में दोबारा मध्यमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।