Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊTeachers in Uttar Pradesh to Protest for Old Pension at Delhi s Jantar Mantar

पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रर्दशन करेंगे प्रदेश के शिक्षक

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 1 Oct 2024 09:45 PM
share Share

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान पुरानी पेंशन के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदेश भर के शिक्षक आंदोलन करेंगे। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि जैसे ही संसद के शीतकालीन सत्र के तिथि निर्धारित होती है, उसके बाद उनके संगठन की ओर से आंदोलन की तिथि का एलान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचरियों ने राष्ट्रपति पांच लाख सात हजार 95 पोस्ट कार्ड भेज कर पुरानी पेंशन की मांग दोहराई है। उन्होंने बताया कि अगर केंद्र व राज्य सरकार संबंधित प्रकरण में जल्द विचार नहीं किया गया तो शिक्षक एवं कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने शिक्षकों व कर्मचरियों से अपील की कि वे अभी से दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने जिलों में एकजुट हो जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें