Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTeachers Demand Restoration of Old Pension at BTC Welfare Association Annual Meeting

पुरानी पेंशन बहाल हो, शिक्षकों को मिले अपने जिले में तबादले का लाभ

Lucknow News - विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि वे इसके लिए हर संभव संघर्ष करेंगे। सरकार ने 70000 शिक्षकों को पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Dec 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

-बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने लंबित मांगों पर की चर्चा की लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन मांगी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में मंगलवार को आयोजित अधिवेशन में प्रदेश भर से जुटे शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये हर संभव संघर्ष किया जाएगा। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी और एमएलसी अरूण पाठक, अवनीश सिंह और बाबूलाल तिवारी ने अधिवेशन में कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ है। 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन विकल्प में आ रही हर बाधा को दूर कर उसे लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 70000 शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा।

संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा पुरानी पेंशन हमारा हक है। इसकी बहाली को लेकर आंदोलन को और धार दी जाएगी। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिये रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। दूसरे जिलों में तैनात शिक्षकों को अपने गृह जिले में तबादले का लाभ दिया जाए। आकांक्षी जिलों के शिक्षकों के तबादले किए जाएं। शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस इलाज समेत अन्य सुविधाएं दी जाएं।

इस मौके पर संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, उपाध्यक्ष अभय मिश्रा, डॉ. यशोवर्धन त्रिपाठी, मंगेश यादव, अनंत सिंह, मीडिया प्रभारी विनीत सिंह, संगठन मंत्री नौबहार सिंह आदि ने शिक्षकों की लंबित मांगों पर चर्चा की। संगठन जल्द ही मांगों के निस्तारण को लेकर हर संभव प्रयास करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें