प्राइमरी स्कूलों में दोबारा प्रमुख पर्वो पर अवकाश घोषित किया जाए, सीएम को भेजा पत्र
Lucknow News - लखनऊ में प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि प्रमुख पर्वों पर स्कूलों में अवकाश फिर से घोषित किया जाए। शिक्षकों का कहना है कि पिछले वर्ष कई पर्वों पर अवकाश रद्द कर दिया गया था, जिससे...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राइमरी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सरकार से मांग की कि देश की संस्कृति से जुड़े प्रमुख पर्व और त्योहारों पर स्कूलों में दोबारा अवकाश घोषित किये जाए। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में अवकाश की मांग की है। पत्र में कहा कि शासन ने बीते वर्ष कई पर्वों पर होने वाले अवकाश को रद्द कर दिया है। इसमें मौनी अमावस्या, होली के बाद भैया दूज, नाग पंचमी, अनंत चतुर्दशी, पितृ विसर्जन, नवरात्र के पहले दिन व जमात जमात उल विदा शामिल हैं। इन सभी पर्वो पर पहले अवकाश होता था लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया। अवकाश रद्द किये जाने से शिक्षक एवं बच्चे अपने पारिवारिक, सामाजिक एवं धार्मिक दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की 2025 की अवकाश तालिका में इन पर्वों पर अवकाश घोषित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।