Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTeachers Assault Coordinator at BKT Agricultural College Police File Case

कृषि डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने पिस्टल की बट से समन्वय अधिकारी का सिर फोड़ा

Lucknow News - दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीड़ित पूर्व मंत्री के निजी सचिव भी थे बीकेटी,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में मंगलवार को समन्वय अधिकारी की शिक्षकों ने पिटाई कर दी। विरोध पर फायर कर दिया। फायर मिस होने पर पिस्टल की बट मारकर सिर फोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर बीकेटी पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के समन्वय अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अजय सिंह भदौरिया के मुताबिक मंगलवार को वह अपने कार्यालय में थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गजेन्द्र सिंह ने 11:30 बजे उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। वह प्रिंसिपल आफिस पहुंचे तो महाविद्यालय के शिक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया पहले से वहां मौजूद थे। आरोप लगाया कि उनके पहुंचते ही शिक्षक मनोज सिंह पूर्व प्राचार्य द्वारा जारी नोटिस को लेकर उन्हें गालियां देने लगे। विरोध जताने पर मनोज व दुर्गेश उन्हें पीटने लगे। प्राचार्य प्रो. गजेंद्र सिंह और प्रशासनिक अधिकारी ने बीच- बचाव किया तो मनोज ने कमर से पिस्टल निकाल कर उन पर फायर कर दिया। फायर मिस होन से वह बाल- बाल बच गए। इस पर मनोज ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया। सिर में चोट लगने से खून से लथपथ होकर वह गिर पड़े। इसके बाद दोनों धमकाते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने धीरेन्द्र को सौ शैय्या अस्पताल भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया। धीरेन्द्र पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निजी सचिव रह चुके हैं। इंस्पेक्टर बीकेटी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित धीरेन्द्र की तहरीर पर आरोपित मनोज दुर्गेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें