Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTaxi Mafia Exploits Tourists at Lucknow Airport Complaints Surge

लखनऊ एयरपोर्ट पर टैक्सी माफिया का आतंक

Lucknow News - लखनऊ एयरपोर्ट पर नेपाली पर्यटकों के साथ टैक्सी चालकों ने मनमानी की। यात्रियों को ओला-उबर बुक करने से रोका गया, जिससे उन्हें टैक्सी माफियाओं के मनमाने किराए पर जाना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 1 Oct 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ एयरपोर्ट पर टैक्सी माफिया का आतंक

नेपाली पर्यटकों का एक दल बीते सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। वेटिंग एरिया में उनको टैक्सी चालकों ने घेर लिया। बोले...बुक करते रहो ओला-उबर। यहां कोई नहीं आने वाला। हुआ भी यही। आखिरकार इन टैक्सी माफियाओं की मनमानी बर्दाश्त करते हुए जितना बताया उतने किराए पर जाना पड़ा। यह आए दिन हर चौथे या पांचवें यात्री के साथ हो रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन भी इन स्थानीय टैक्सी माफियाओं से परेशान है। थाने में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इनकी मनमानी नहीं रुक रही है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार बीते 30 दिनों में 131 शिकायतें यात्री कर चुके हैं। हर दूसरे दिन सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी इन टैक्सी माफियाओं की मनमानी से जुड़ी शिकायतें आ रही हैं। इनका प्रभाव इतना है कि यात्री ओला या उबर की टैक्सी अथवा ऑटो बुक कराते हैं तो उन ड्राइवरों को एयरपोर्ट के भीतर नहीं जाने देते हैं। नतीजतन मजबूरी में ड्राइवर राइड कैंसिल कर देता है। यात्रियों को मजबूरी में इन्ही टैक्सी चालकों की मनमानी बर्दाश्त करनी पड़ती है।

दूसरे जिलों के यात्री, पर्यटक निशाने पर

दूसरे जिलों से आने वाले यात्री या विदेशी मेहमान इन टैक्सी वालों के निशाने पर रहते हैं। बड़ी संख्या में कुशीनगर, श्रावस्ती, गोरखपुर जाने वाले यात्री लखनऊ उतरते हैं। इनको बाहर निकलते ही ये ड्राइवर घेर लेते हैं। इन ड्राइवरों की स्थानीय ट्रैवेल एजेंसी से साठगांठ है। ऐसे में एक पर्यटक से ही मनमाना किराया वसूल कर अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें