Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTax Collection Violence in Aishbagh Councillor Files Counter Case Against Inspector

ऐशबाग मारपीट में दोनों पक्ष अड़े, पार्षद ने भी दर्ज कराया मुकदमा

Lucknow News - ऐशबाग में टैक्स वसूली को लेकर मारपीट हुई। टैक्स इंस्पेक्टर हरिशंकर पांडेय के खिलाफ पार्षद संदीप शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया। व्यापारियों ने महापौर से कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम कर्मचारी संघ ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
ऐशबाग मारपीट में दोनों पक्ष अड़े, पार्षद ने भी दर्ज कराया मुकदमा

ऐशबाग में शुक्रवार को टैक्स वसूली को लेकर हुई मारपीट, हंगामे ने तूल पकड़ लिया। शुक्रवार को टैक्स इंस्पेक्टर ने पार्षद समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था तो शनिवार को पार्षद संदीप शर्मा ने भी टैक्स इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर, व्यापारियों ने स्थानीय लोगों के साथ महापौर से मुलाकात कर टैक्स इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करेंगे। नगर निगम कर्मचारी संघ भी टैक्स इंस्पेक्टर के पक्ष में लामबंद हो गया है। ऐशबाग के पार्षद संदीप शर्मा की तहरीर पर शनिवार को थाना बाजारखाला में कर निरीक्षक हरीशंकर पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। दी तहरीर में उन्होंने बताया कि जोन दो में तैनात कर वसूली बाबू हरिशंकर पांडेय जनता का अत्याधिक उत्पीड़न करते हैं। उनके उत्पीड़न से जनता है। वह फर्जी हाउस टैक्स के जरिए उत्पीड़न कर रहे हैं, इसके साक्ष्य भी उन्होंने तहरीर के साथ दिए। आरोप लगाया कि शुक्रवार को जब उन्होंने जनता के उत्पीड़न को लेकर हरिशंकर पांडेय से बात करनी चाही तो काफी अभद्र भाषा में बात करते हुए मेरे ऊपर हाथ उठा दिया। मुझे धक्का दिया और गाली दी। इसकी शिकायत जब जोन दो की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी से की तो उन्होंने शिकायत को अनसुना कर दिया। तब वह क्षेत्र के व्यापारियों और जनता के साथ धरना पर बैठ गए। कहा कि इससे पूर्व क्षेत्र की जनता ने हरीशंकर पांडेय के खिलाफ मेयर और नगर आयुक्त को शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि पूर्व में जनता के उत्पीड़न के कारण ही उन्हें ठाकुरगंज क्षेत्र से हटाया जा चुका है। यह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मेयर के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। उधर, पार्षद संदीप शर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, ऐशबाग के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता साकेत मिश्रा, श्रमिक कॉलोनी के अध्यक्ष शशिचंद्र दुबे के साथ अन्य व्यापारियों और क्षेत्र की जनता ने मेयर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात की। उन्हें बताया कि कर निरीक्षक हरीशंकर पांडेय से क्षेत्र की जनता परेशान है। अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों और आम जनता के हित में कर निरीक्षक हरीशंकर पांडेय को तत्काल यहां से हटाया जाना चाहिए। कहा कि वह व्यापारियों का भी हाउस टैक्स के नाम पर उत्पीड़न कर रहे हैं। यदि उन्हें क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। शशिचंद्र दुबे ने कहा कि श्रमिक कॉलोनी में रहने वालों को भी बढ़ा कर हाउस टैक्स भेजा जाता है। जबकि, लोगों ने अब तक का टैक्स जमा कर दिया है। इन लोगों ने बताया कि पूर्व भी कर निरीक्षक हरीशंकर पांडेय के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोट:

ऐशबाग के पार्षद, व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों ने जोन दो में तैनात कर निरीक्षक हरीशंकर पांडेय के खिलाफ शिकायत की है। चूंकि वह शहर में नहीं थीं, इसलिए पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है। पूरे प्रकरण की जांच करवाऊंगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुषमा खर्कवाल, मेयर

न्याय संगत कार्रवाई न होने पर आंदोलन के लिए कर्मचारी बाध्य होंगे

लखनऊ। नगर निगम कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ विभागीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान कहासुनी, अभद्रता और मारपीट की घटनाओं के निस्तारण के लिए अपर नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी की अध्यक्षता में अधिवक्ता को नामित करने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा कि पूरे प्रकरण में जांच के बाद ही उचित कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस संबंध में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने नगर आयुक्त को शनिवार को पत्रक सौंपा है। कहा कि घटना के बाद संबंधित कर्मचारी और अधिकारी को ही कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ता है। जबकि, नगर निगम में काफी संख्या में अधिकारी एवं नगर निगम अधिवक्ता तैनात हैं। संघ का मत है कि ऐसे में मामले में तत्काल अधिवक्ता नामित किया जाए, जो पूरे प्रकरण को देखे, जिससे कि कर्मचारी और अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों की पूर्ति और अधिक कुशलतापूर्वक निर्वहन करने में सफल हों। नगर निगम एवं जलकल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि ऐशबाग की घटना को लेकर यदि समय रहते कोई न्याय संगत कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारी संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें