गरीब की बेटी स्वस्तिका ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल
Lucknow News - लखनऊ। संवाददाता गांव में रहकर मेहनत मजदूरी के साथ लइया बनाने का काम करने
लखनऊ। संवाददाता गांव में रहकर मेहनत मजदूरी के साथ लइया बनाने का काम करने वाले घनश्याम और ऊषा देवी की बेटी ने परिवार के साथ जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मूल रूप से बलिया जिले के मोहन टेकार गांव की रहने वाली 21 वर्षीय स्वस्तिका इस वक्त लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के अहिमामऊ गांव में किराए पर रह कर पढ़ाई करती हैं। स्वास्तिका ने हाल ही में आंध्र प्रदेश की कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार का मान बढ़ाने के साथ, प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। स्वस्तिका ने बताया कि वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ कुश्ती खेलने में भी रुचि रखती है। 2020 में कुश्ती लड़ने के लिए मैदान में उतरी थी, स्वास्तिका ने यूपी के कई जिलों में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीता। इस बार आंध्र प्रदेश की कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड जीता। गोल्ड मेडल जीतने के बाद अहिमामऊ वापस आई स्वास्तिका का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।