Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSwachhata Pakhwada 13 000 Railway Employees Take Cleanliness Oath at 108 Stations

13 हजार रेलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली

लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के 108 स्टेशनों पर 13,000 कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। डीआरएम आदित्य कुमार ने स्वच्छता रैली, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। नेकी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 Oct 2024 09:02 PM
share Share

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 108 स्टेशन पर 13 हजार रेलवे कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली है। लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने मंगलवार को बताया कि स्वच्छता रैली और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजित की गई। स्टेशन पर रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल को अपनाया गया। स्टेशन पर नेकी की दीवार शुरू की गई। इसमें एनजीओ उम्मीद ने भी काम किया है। वेस्ट टू आर्ट के कॉन्सेप्ट को अपनाया गया। यहां पर कचरे से सामान बनाया गया। कई स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। श्रम दान का भी आयोजन किया गया। क्लीन टारगेट यूनिट के तहत सफाई टीम की गठन, जागरूकता, स्टेशन परिसर में सुधार करने और रोज निरीक्षण के लिए बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें