भतीजी से छेड़छाड़ के विरोध पर युवक को पीटा
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में एक शोहदे ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसके चाचा पर हमला किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अमन को गिरफ्तार कर लिया। चाचा ने बताया कि अमन उनकी भतीजी को कई दिनों से...
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शोहदे ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। पीड़िता के चाचा ने विरोध जताया तो आरोपित ने उनकी भी पिटाई कर दी। तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के चाचा के मुताबिक भतीजी निजी स्कूल की छात्रा है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया कि अमन उनकी भतीजो को कई दिन से फोन कर परेशान कर रहा है। घर से बाहर निकलते ही वह छेड़छाड़ करने लगता है। भतीजी ने उनसे अपनी आप बीती बताई तो उन्होंने अमन से दोबारा ऐसी हरकत न करने की लिए कहा। अगले दिन अमन ने उन्हें फोन कर मिलने के लिए बुलाया। उनके पहुंचते ही अमन ने रॉड से उनपर हमला कर दिया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।