Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊSupport for Pottery Artisans Electric Wheels and Boat Provided in Lucknow

विधायक ने 12 कुंभकारों को प्रदान की इलेक्ट्रिक चाक मशीन

लखनऊ में कुम्भकारी शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 12 कुंभकारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीनें दीं। साथ ही, 14 गांवों के निवासियों की मांग पर सई नदी में नाव उपलब्ध कराई गई, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 04:42 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। कुम्भकारी शिल्पकला व इस कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने नटकुर में 12 कुंभकारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीन प्रदान की। वहीं गोडवा, हुलासखेडा, भटगांव पाण्डेय, हाजीपुर सहित 14 गावों के निवासियों की मांग पर सई नदी में संचालन के लिए एक नाव उपलब्ध कराई। इस नाव के माध्यम से इन गांवों से हैरानी बीच की दूरी नौ किलोमीटर तक कम हो जाएगी। भाजपा सदस्यता अभियान (ग्रामीण) की समीक्षा कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया 25 सितम्बर को सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर वृहद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में राजेश सिंह चौहान, पूर्व प्रधान नटकुर पवन सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, गोविंद शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, शीला रावत, अर्चना गौतम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें