सुलतानपुर : सौतेली मां ने कराई थी बेटे की हत्या
गजाधरगंज के शोएब हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक रिश्ते को कलंकित करते हुए सौतेली मां ने ही बेटे की हत्या कराई थी। पुलिस ने चकरी भीट तिराहा से हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।...
गजाधरगंज के शोएब हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक रिश्ते को कलंकित करते हुए सौतेली मां ने ही बेटे की हत्या कराई थी। पुलिस ने चकरी भीट तिराहा से हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, एक कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया।
कब हुई थी हत्या: कूरेभार थाने के गजाधरगंज निवासी शोएब पुत्र मुबारक हुसैन की 14 अक्तूबर को गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव बघौना नहर के पास फेंक दिया था। जहां शव की पहचान शोएब के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट को हत्या की धारा में तरमीम किया था।
एसपी ने किया खुलासा: एसपी अनुराग वत्स ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में शोएब हत्याकाण्ड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि जमीन का बंटवारा न हो, इसके लिए शोएब की सौतेली मां रइसुल निशा पत्नी मुबारक हुसैन ने बदमाशों को दो लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। एक लाख रुपए बदमाशों को दिया गया था। एसपी ने बताया कि जलीस उर्फ गुड्डू, अनीस व वसीम अहमद ने मिलकर शोएब की हत्या की थी, और शव को बघौना नाले के पास फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए एसओ बल्दीराय अशोक कुमार और स्वाट टीम के प्रभारी रतन शर्मा को टीम के साथ लगाया था। पुलिस टीम ने चकरी भीट तिराहा से हत्यारोपी सहदुल्लापुर निवासी जलीस पुत्र हबीव और मृतक की सौतेली मां रइसुल निशा को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।