Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊStudents Protest in Lucknow Against IIT BHU Student Suspension

एलयू: बीएचयू छात्रों के निलंबन पर प्रदर्शन किया

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वार संख्या एक पर एनएसयूआई, समाजवादी छात्रसभा और आईसा के छात्रों ने आईआईटी बीएचयू के 13 विद्यार्थियों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 Oct 2024 11:18 PM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वार संख्या एक पर गुरुवार को एनएसयूआई, समाजवादी छात्रसभा व आईसा के छात्रों ने आईआईटी बीएचयू के 13 विद्यार्थियों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्रों ने द्वार के सामने बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ता शुभम खरवार ने कहा कि यह सिर्फ बीएचयू के छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे छात्र समुदाय की लड़ाई है। समाजवादी छात्रसभा के तौकील गाजी ने कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलना महिला नहीं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर छात्र पर हमला है। प्रदर्शन में मुख्य रुप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव लालू कनौजिया, इकाई अध्यक्ष सुधांशु शर्मा, अहमद राजा खान समेत कृष्णा यादव, रितेश कुमार, मो. अर्सलान, अंकुश चौहान, अमित यादव, प्रीतम, गोपी, सोएब अली सेमत छात्रसभा, आइसा व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के छात्र व अन्य मौजूद रहे। छात्रों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें