गृहमंत्री के बयान का बीबीएयू छात्रों ने किया विरोध
Lucknow News - लखनऊ में बीबीएयू के छात्र संगठन एसएफआई ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबासाहब अम्बेडकर पर दिए गए बयान का विरोध किया। छात्रों ने विवि परिसर में गोष्ठी कर विरोध प्रदर्शन की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Dec 2024 09:20 PM
लखनऊ। बीबीएयू में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने अन्य छात्र संगठनों के साथ मिलकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबासाहब अम्बेडकर पर दिये गए बयान का विरोध किया। छात्र बुधवार को विवि परिसर में गोष्ठी कर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने आकर छात्रों को रोक लिया। एक छात्र का मोबाइल कब्जे में लेकर हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद छोड़ दिया। छात्रों ने कहा कि अम्बेडकर का नाम फैशन नहीं है। यह उनके संघर्षों को याद कर समतामूलक समाज बनाने के संघर्षों का प्रतीक है। छात्रों ने कहा कि गृहमंत्री को लोगों से माफी मांगनी चाहिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।