12 वीं तक के छात्रों ने बीबीएयू में किया शैक्षणिक भ्रमण
Lucknow News - लखनऊ में, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राजकीय इंटर कालेज निंदूरा, बाराबंकी के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। कुलपति प्रो. एन. एमपी वर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज निंदूरा बाराबंकी के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एमपी वर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया।
विश्वविद्यालय में बाराबंकी से आये विद्यार्थियों को अध्ययन यात्रा में अंबेडकर म्यूजियम, छात्र गतिविधि केंद्र, कम्प्यूटर सेंटर, ओल्ड एडमिन, लाइफ साइंस एवं बायोटेक विभाग एवं गौतमबुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए गए। कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कहा कि शैक्षणिक यात्रा प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य ज्ञान की वृद्धि करती है। शिक्षण संस्थानों को समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. बीएस भदौरिया, डॉ. राजश्री, डॉ. जगमोहन तांती, डॉ. ओपी. सैनी, डॉ जवाहर लाल, डॉ. सोमीपेम शिमरे, डॉ. गोपाल दत्त, राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा से आये शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।