एकेटीयू:छात्रों ने थ्रीडी प्रिंटिंग से मॉडल बनाना सीखा
लखनऊ, संवाददाता। क्लासरूम, शिक्षक, लेक्चर और किताब के डेली रूटीन से अलग बच्चे जब
लखनऊ, संवाददाता। क्लासरूम, शिक्षक, लेक्चर और किताब के डेली रूटीन से अलग बच्चे जब एकेटीयू की लैब पहुंचे तो उनकी आंखें चमक उठीं। बच्चे लैब के कई हिस्सों को बड़ी गंभीरता से देख रहे थे। हर एक चीज की जानकारी बारीकी से पूछ रहे थे। इस दौरान बच्चों ने थ्रीडी प्रिंटिंग लैब, गूगल कोडिंग लैब, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन लैब, एआई लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, कैरेक्टराइजेशन नैनो लैब आदि का निरीक्षण किया। बच्चों ने थ्रीडी प्रिंटिंग से मॉडल बनाना सीखा।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को शैक्षिक भ्रमण पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलारपुर हरगांव सीतापुर के नौवीं और दसवीं के छात्र पहुंचे। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनने से भी ज्यादा जरूरी अच्छा इंसान बनना है। जब आप अच्छा इंसान बनेंगे तभी देश और समाज को सही मायने में अपना योगदान दे सकते हैं। कुलसचिव रीना सिंह ने कहा कि कक्षा में पढ़ाए गए विषय को घर पर जरूर पढ़िए। सारे विषयों में पारंगत होना पड़ेगा। क्योंकि आगे आप सभी को बड़ी प्रतिस्पर्धा में जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।