बीबीएयू में एबीवीपी का प्रदर्शन, कुलपति को दिया ज्ञापन
Lucknow News - -विवि के दूसरे छात्र गुटों ने जतायी आपत्ति, कार्रवाई की मांग लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू
-विवि के दूसरे छात्र गुटों ने जतायी आपत्ति, कार्रवाई की मांग लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
बीबीएयू में सोमवार को भारी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन कुलानुशासक को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान विवि के अन्य छात्र गुटों ने आपत्ति जतायी। दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। एबीवीपी के कार्यकताओं का का आरोप है कि कई दिनों से विवि में कई छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर जातिगत नारे लगाकर छात्रों के बीच झगड़ा बढ़ा रहे थे। वहीं दूसरे गुट के छात्रों ने विवि में जबरन बाहर के लोगों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी। प्रॉक्टर के हस्ताक्षेप के बाद पुलिस पहुंची। छात्र संगठनों ने विवि के कुलपति, कुलसचिव, प्रॉक्टर को शिकायत कर बाहरी युवाओं पर कार्रवाई की मांग उठायी है।
हाल में ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अम्बेडकर को लेकर दिये गए बयान के विरोध में विवि के कुछ छात्र गुटों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके विरोध में सोमवार को एबीवीपी समेत भारी संख्या में युवा विवि में आकर प्रदर्शन किया। विवि प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। एबीवीपी की ओर से प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य संयोजक अपूर्वा सिंह, अविजित झा, तनिष्क गोयल,अमन दूबे,शुभम सिंह सेंगर,शांभवी, अंशिका, अनुराग, जतिन,सिद्धार्थ,देवेंद्र, अनुराग काकरान,शिवम, प्रशांत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।