Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsStudent Found Dead in School Uniform Near Mohanganj Railway Line Murder Case Filed

रेलवे लाइन के पास इंटर के छात्र का शव मिला, हत्या का मुकदमा

Lucknow News - कैंट के मोहनगंज रेलवे लाइन के पास एक 18 वर्षीय छात्र दीपांशु का शव स्कूल ड्रेस में मिला। वह परीक्षा देने गया था और वापस नहीं आया। उसके भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप है कि छात्रा से दोस्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 19 Oct 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे लाइन के पास इंटर के छात्र का शव मिला, हत्या का मुकदमा

कैंट के मोहनगंज रेलवे लाइन के पास शुक्रवार देर रात स्कूल ड्रेस में एक छात्र का शव मिला। स्कूल ड्रेस से छात्र की पहचान गोसाईंगंज के रामपाल त्रिवदी इंटर कॉलेज के छात्र दीपांशु (18) के रूप में हुई। शुक्रवार को वह परीक्षा देने स्कूल गया था। वापस नहीं आने पर परिवार वाले तलाश रहे थे। शव मिलने के बाद भाई ने छात्र के स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी के पिता और रिश्तेदार के खिलाफ गोसाईंगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शुक्रवार देर रात कैंट पुलिस ने मोहनगंज रेलवे लाइन के पास एक छात्र का स्कूल ड्रेस में शव मिलने की सूचना दी। छात्र के शरीर पर गोसाईंगंज के रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज स्कूल की ड्रेस थी। स्कूल के प्रधानाचार्य रोहित कुमार वर्मा से संपर्क कर फोटो के आधार पर शव की गोसाईंगंज के सिठौली निवासी दीपांशु (18) के रूप में हुई। सूचना पर कुछ ही दर में दीपांशु के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। भाई दीपांशु ने बताया कि दीपक बाइक से सुबह स्कूल परीक्षा देने गया था। पिता राजकुमार मजदूर हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़ित परिवार की तहरीर पर गोसाईंगंज चांदसराय के आशीष रावत व उसके रिश्तेदार बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी अतुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। यह भी जांच का विषय है कि दीपांशु स्कूल से 15 किमी दूर कैंट स्थित रेलवे लाइन के पास कैसे पहुंचा।

स्कूल परिसर में खड़ी मिली बाइक

दिव्यांशु के भाई दीपक के मुताबिक शुक्रवार को दिव्यांशु का लेखा शास्त्र का पेपर था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर खोजते हुए स्कूल पहुंचे तो उसकी बाइक स्कूल परिसर में ही खड़ी मिली। पर उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने देर रात कैंट के मोहननगर रेलवे लाइन के पास दीपक का शव मिलने की सूचना दी।

पीट- पीट कर हत्या का आरोप

दीपक ने आरोप लगाया कि भाई दीपांशु की पीट-पीट कर हत्या की गई है। उसके के सर, गर्दन,शरीर पर चोट ने निशान थे। पिटाई कर उसके हाथ- पैर भी तोड़ दिया गया।

परिचत ने फोन कर बताया बाराबंकी में है छात्र

भाई दीपक ने बताया कि शुक्रवार शाम को दीपांशु के परिचित अतुल का उनके पास फोन आया। उसने बताया कि दीपांशु बाराबंकी के लोनी कटरा में है। आकर अपने भाई को ले जाओ। भागकर वह लोनी कटरा पहुंचे तो अतुल ने बताया कि कुछ देर पहले दीपांशु यहां से कहीं चला गया है।

लड़की से बात करना बना हत्या की वजह

छात्र के भाई ने बताया कि दीपक की दोस्ती उसी के स्कूल की एक छात्रा से थी। दोनों के बीच फोन पर बात होती थी। कुछ माह पूर्व छत्रा के पिता ने बेटी से बात करने पर फटकार लगाई थी। भाई का आरोप है कि बेटी से बात करने की वजह से ही उसकी हत्या की गई है। इस आधार पर उन्होंने छात्रा के पिता आशीष रावत व उनके रिश्तेदार अतुल खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें