भैंस चोरी के आरोप में छात्र को रस्सी से बांधकर पीटा
Lucknow News - - बीकेटी चंद्रिका देवी रोड की घटना बीकेटी, संवाददाता : चंद्रिका देवी रोड पर
- बीकेटी चंद्रिका देवी रोड की घटना बीकेटी, संवाददाता : चंद्रिका देवी रोड पर एक छात्र को ग्रामीणों भैंस चोरी के आरोप में पकड़ा। उसे जमकर पीटा और बांधकर लाठी डंडे बरसाए। घायल छात्र को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
उधर, पुलिस ने मारपीट के आरोप में कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। एक ग्रामीण की भैंस बंधी थी। आरोप है कि नशे में धुत युवक और उसके साथ कुछ अन्य लड़के थे। वह भैंस खोलकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने दौड़ाया, तो अन्य लोग भाग गए एक युवक को पकड़ लिया। उसे जमकर पीट दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।