Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsStudent Assaulted in Udayganj Three Youths Arrested for Harassment

छेड़छाड़ के विरोध पर बाजार से लौट रही छात्रा को लात-घूसों से पीटा, दो गिरफ्तार

Lucknow News - उदयगंज में एक छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पीड़िता को लात-घूसों से पीटा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है। पीड़िता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ के विरोध पर बाजार से लौट रही छात्रा को लात-घूसों से पीटा, दो गिरफ्तार

उदयगंज में सहेली के साथ बाजार गई छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध पर लात-घूसों से पीटा। शोर मचाने पर आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। हुसैनगंज निवासी 12वीं की छात्रा के मुताबिक पड़ोस के ही यूनुस, अभिजीत उर्फ धरम व लक्की आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। घर से निकलते ही आरोपित उसके पीछे लग जाते थे। सुनसान स्थान पर उसे अकेला देख फब्तियां कसते और अश्लील हरकत करने लगते। इससे अकेले स्कूल जाने में भी डर लगने लगा। पीड़िता के मुताबिक रविवार को वह अपनी दो सहेलियों के साथ उदयगंज गई थी। लौटते समय हनुमान मंदिर के पास रुककर पानी बताशे खाने लगी। इसी बीच तीनों आ धमके और अश्लील टिप्पणी कर छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर आरोपितों ने उसकी लात-घूसों से पिटाई कर दी। सहेलियों ने बीचबचाव की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर राहगीरों को जुटता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपित यूनुस और अभिजीत को पकड़ लिया गया है। वहीं, आरोपित लक्की की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें