स्कूल के बाहर 12वीं के छात्र को पीटा, अपहरण का प्रयास
Lucknow News - रायबरेली रोड साउथ सिटी के एक कॉलेज के बाहर पुरानी रंजिश के चलते छात्रों ने इंटर के छात्र सय्यद यासिर पर हमला किया। यासिर का पैर फ्रैक्चर हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के...

रायबरेली रोड साउथ सिटी स्थित एक नामचीन कॉलेज के बाहर पुरानी रंजिश में कुछ छात्रों और बाहरी युवकों ने बुधवार दोपहर इंटर के छात्र सय्यद यासिर को रोका। गाली-गलौज के बाद उस पर हमला बोल दिया। लात-घूसों से जमकर पीटा, कार में डालकर अपरहण का प्रयास किया। हमले में गिरने से छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान और तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक यासिर तेलीबाग रमजान नगर के रहने वाले हैं।
उनके पिता अतीक उर रहमान व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि बेटा दोपहर पौने दो बजे स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकला। इस बीच बाहर एकाएक उसके कार सवार सहपाठी निमेष सोनकर, हरदीप सिंह और कुछ अन्य लड़कों ने पकड़कर खींचा, गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर लात-घूसों से जमकर पीटा। कार में डालकर अपहरण का प्रयास किया। बचाव में बेटा धक्का देकर भागा तो सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बेटा गिड़गिड़ाता रहा, वह सब पीटते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो वे भाग निकले। बेटे को काफी चोट लगी थी। सूचना मिलते ही पहुंचा और उसे लेकर अस्पताल गया। हमले में बेटे का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से वह बेहद डरा हुआ है। हमलावरों के खिलाफ पीजीआई थाने में गुरुवार को तहरीर दी। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों नामजद आरोपितों समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।