8वीं की अंशिका बनी एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी
शिवलर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा है अंशिका गोसाईगंज, संवाददाता। एक दिन
शिवलर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा है अंशिका गोसाईगंज, संवाददाता।
एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बनी अंशिका ने प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज-एक का निरीक्षण किया। इस दौरान उसने बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछे। अंशिका शिवलर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है। उसे शुक्रवार को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया था।
एक दिन की अधिकारी बनी अंशिका काफी खुश थी। गोसाईगंज बीईओ राम राज ने उससे पूछा कि आज तुम्हें सबसे अच्छा क्या लगा? सहजता से जवाब देते हुए अंशिका ने कहा आपकी कुर्सी पर बैठाना। इसके अलावा अंशिका ने एआरपी धर्मेंद्र सिंह, अनुपमा मंडल, अंजना भारती से सवाल भी किये। उसने स्कूल में होने वाली पेरेंट टीचर मीटिंग व विद्यालय प्रबंधन समित के विषय में जानकारी हासिल की। साथ ही कक्षा एक से आठ के निपुण छात्रों की होने वाली परीक्षा के विषय में बच्चों को बताया। उसने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का अनुभव भी बच्चों से साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।