लखनऊ में तेज हवाओं और बारिश ने बढ़ाई ठंड

देर रात रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शुक्रवार को अचानक ठंड बढ़ा दी। साथ में तेज चल रही ठंडी हवाओं ने बच्चों के अभिभावकों को भी चिंता में डाल दिया। सुबह स्कूल के समय बारिश शुरू होने से सबसे अधिक परेशानी...

Deep Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊFri, 13 Dec 2019 12:49 PM
share Share
Follow Us on

देर रात रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शुक्रवार को अचानक ठंड बढ़ा दी। साथ में तेज चल रही ठंडी हवाओं ने बच्चों के अभिभावकों को भी चिंता में डाल दिया। सुबह स्कूल के समय बारिश शुरू होने से सबसे अधिक परेशानी बच्चों को और उनको छोड़ने निकले अभिभावकों को हुई। अभिभावकों ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा ऊनी कपड़े पहनाकर स्कूल भेजा।

अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण अधिसंख्य स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। सुबह 10 बजे से ग्यारह बजे तक कार्यालय जाने वाले लोग जब घरों से निकले तो एक बार फिर बादल की तेज गड़गड़ाहट के बाद बारिश होने लगी। बारिश इतनी तेज थी कि सड़क से गुजर रहे लोग छुपने की जगह ढूंढने लगे। जिनको कार्यालय पहुंचने में देरी हो रही थी वो भीगते हुए कार्यालयों की ओर जाते नजर आये। मौसम में आये बदलाव के कारण कार्यालय जाने वाले समय के बाद सड़क पर सन्नाटा नजर आने लगा। जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले। उधर, घरों में लोगों ने इस मौसम का लुत्फ उठाया। गर्म-गर्म चाय के साथ हरी चटनी संग पकौड़ी खाने का लोगों ने स्वाद लिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें