Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsStone Pelting Incident on Urai Roadways Bus in Sarojini Nagar

चलती बस पर युवक ने किया पथराव, चिल्लाने लगे यात्री

Lucknow News - सरोजनी नगर में एक युवक ने उरई जा रही रोडवेज बस पर अचानक ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। युवक मानसिक बीमार और नशे में था। चालक ने बस रोकी और कुछ यात्रियों की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
चलती बस पर युवक ने किया पथराव, चिल्लाने लगे यात्री

सरोजनी नगर में बुधवार को उरई जा रही रोडवेज बस पर पथराव से हड़कंप मच गया। करीब 35 वर्षीय युवक ने अचानक बस पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे बस में सवार यात्री दहशत में चिल्लाने लगे। चालक ने तुरंत बस को हाईवे किनारे रोका। बस से उतरे कुछ लोगों की मदद से ईंट पत्थर फेंक रहे युवक को पकड़ लिया। पता चला कि बस पर ईंट पत्थर फेंकने वाला युवक मानसिक बीमार है और नशे में है। आलमबाग बस अड्डे से उरई जा रही बस के चालक अन्सार मंसूरी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे कानपुर हाईवे पर एयरपोर्ट कॉमर्शियल चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े युवक ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। ईंट पत्थर फेंकने से बस का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। चालक ने उरई के एआरएम को मौके से घटना की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें