असम से सस्ती चाय लाकर उसमें मिलाते थे हानिकारक रसायन
Lucknow News - -एसटीएफ के हत्थे चढ़े कारखाना संचालक आरिफ ने किए कई खुलासे -11 कुंतल से अधिक
एसटीएफ ने एफएसडीए के साथ सोमवार रात फैजुल्लागंज में मिलावटी चाय की अवैध फैक्टरी में छापे के दौरान मिले कृष्णलोक कालोनी निवासी मो. आरिफ को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसने खुलासा किया कि वह असम से सस्ती चाय लाकर उसमें रसायन मिलाता था। फिर इसे लखनऊ और शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच समेत कई जिलों में सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ के सामने उसने कुबूला कि मिलाया जाने वाला रसायन शरीर के लिए हानिकारक होता है। एसटीएफ के मुताबिक मो. आरिफ मूल रूप से बिसवां के काजीटोला का रहने वाला है। यहां वह फैजुल्लागंज के कृष्णलोक कालोनी में रह रहा था। उसके घर से 30 लाख रुपये की मिलावटी 11 कुन्तल चाय की पत्ती मिली थी। आरिफ ने एसटीएफ को बताया था कि वह लोग काफी समय से मिलावटी चाय की पत्ती बनाकर उसे सप्लाई करते हैं। वह अपने एजेन्टों के जरिए असम से मंगाई गई चाय में केमिकल मिलाकर उसका रंग असली चाय की तरह कर देते हैं।
अलग-अलग कंपनियों के नाम से बेचते थे
आरिफ ने कुबूला कि वह लोग अलग-अलग कम्पनियों के नाम से पैकेट तैयार कराकर उसमें मिलावटी चाय की पत्ती भरकर बेचते हैं। इससे फायदा ज्यादा होता है। छोटे जिलों में इसकी ज्यादा खपत रहती है। उसने एसटीएफ अफसरों को बताया कि केमिकल का लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है। यह रसायन काफी घातक और असुरक्षित होता है। एसटीएफ ने इस मामले में मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। एफएसडीए ने सोमवार को ही यहां से मिले रसायन को जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में और धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।
दो साल पहले भी पकड़ी गई नकली चाय
वर्ष 2022 के अगस्त माह में भी एसटीएफ और एफएसडीए ने नकली चाय बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। यह गिरोह चाय पत्ती में हानिकारक रंग एवं मानव जीवन को हानि पहुंचाने वाले पदार्थ मिलाता था। इसके बाद ब्रांडेउ कंपनियों की चाय पत्ती की हूबहू नकल कर पैकिंग करता था। आरोपितों के पास से तीन ड्रम रंग, दो कुंतल अपमिश्रित गोल्डन चाय, 160 किलो गार्डेन फ्रेश चाय, 80 किलो खुली चाय, 12 बोरियों में पैकिंग की हजारों पन्नियां, तीन कार्टून गार्डेन फ्रेश चाय का टेप, एक कार्टून में स्टीकर गार्डेन फ्रेश चाय और अन्य सामान बरामद किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।