पर्चा लीक का झांसा देकर वसूली कर रहा युवक गिरफ्तार
एसटीएफ ने टेलीग्राम पर 'यूपी पुलिस कांस्टेबिल पेपर लीक्ड' नाम से चैनल बनाकर अभ्यर्थियों से रुपये वसूलने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। भदोही के इस युवक ने छह अभ्यर्थियों को झांसा देकर वसूली की थी।...
-टेलीग्राम पर चैनल के जरिए अभ्यर्थियों से वसूले रुपये -पुराने पेपर को एडिट कर चैनल पर डाला था
-गिरोह के सरगना समेत दो की तलाश
-एसटीएफ ने पालीटेक्निक चौराहे के पास पकड़ा
-दूसरे दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 657443 अभ्यर्थी
-दोनों पालियों में कुल 72 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
एसटीएफ ने टेलीग्राम पर ‘यूपी पुलिस कांस्टेबिल पेपर लीक्ड नाम से चैनल बनाकर अभ्यर्थियों से रुपये वसूल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। भदोही के इस युवक ने छह अभ्यर्थियों को झांसा देकर वसूली की थी। परीक्षा से कुछ समय पहले गिरोह ने परीक्षा का पुराना पेपर एडिट कर चैनल पर डाल दिया था। यह पेपर परीक्षा में नहीं आया तो कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की। इस गिरोह के सरगना अभय श्रीवास्तव व मन्नू अग्रवाल की तलाश की जा रही है। इन दोनों ने यूपी के कई लड़कों को रुपये कमाने का लालच देकर अपने साथ जोड़ रखा है।
इस बीच दूसरे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। दावा किया गया है कि किसी भी केंद्र पर कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है। परीक्षा में दूसरे दिन पहली पाली में कुल 481838 और दूसरी पाली में 481838 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 963676 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन केवल 824573 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसमें से पहली पाली की परीक्षा में 321322 व दूसरी पाली की परीक्षा में 336121 अभ्यर्थियों समेत कुल 657443 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह पाली पाली में 30 व दूसरी पाली में 42 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए। परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ स्थित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
लेन-देन का स्क्रीन शॉट मिला
एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भदोही के सुरियांवा बाजार निवासी अनिरुद्ध मोदनवाल के रूप में हुई है। उसके पास से छह अभ्यर्थियों के लेन-देन का स्क्रीन शॉट भी मिला है। एसटीएफ को पता चला था कि टेलीग्राम पर चैनल‘यूपी पुलिस कांस्टेबिल पेपर लीक्डके जरिये यह गिरोह परीक्षा से एक दिन पहले एक-एक लाख रुपये में अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर देने की बात कर रहा है। चैनल पर ही वह क्यूआर कोड व यूपीआई नम्बर देकर रुपये वसूल रहा है। सर्विलांस से पता चला कि अनिरुद्ध पालीटेक्निक चौराहे के पास गिरोह के दूसरे साथी का इंतजार कर रहा है। एसटीएफ ने उसे यहीं से पकड़ लिया।
अर्न मनी ऑन लाइन ग्रुप पर फंसाया गिरोह ने
एएसपी विशाल विक्रम के मुताबिक वसूली कर रहे इस गिरोह ने सरगना ने टेलीग्राम पर ‘अर्न मनी ऑन लाइन ग्रुप बना रखा है। इस पर पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर युवकों को फंसा कर उनसे ऐसी वसूली करायी जा रही है। अनिरुद्ध भी इसी ग्रुप के जरिये गिरोह के सम्पर्क में आया। उसने एसटीएफ को बताया कि ग्रुप संचालक व सरगना अभय कुमार श्रीवास्तव ने उसे कुछ दिन पहले लखनऊ बुलाया था। उसने फर्जी नाम-पते का एक सिम दिया। फिर उसके मोबाइल पर गुगल-पे,फोन-पे,एअरटेल पेमेन्ट बैंक का एप डाउनलोड कर दिया। उसके पते पर ही एअरटेल पेमेन्ट बैंक का एटीएम मंगवाया। इसके बाद उससे कहा कि टेलीग्राम पर उसके चैनल‘यूपी पुलिस कांस्टेबिल पेपर लीक्ड का संचालन करना है।
हर अभ्यर्थी से एक लाख रुपये वसूले
सरगना अभय ने अनिरुद्ध से कहा था कि हर अभ्यर्थी से पेपर देने के लिये एक-एक लाख रुपये वसूलने है। अगर कोई कुछ कम रुपये भी दे तो ले लेना। परीक्षा शुरू होने तक पर्चा देने का झांसा देते रहना। जो भी रुपये इससे मिलेंगे, उसमें तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा। अभय ने ही उसे बताया था कि उसके साथ दोस्त मन्नू अग्रवाल भी शामिल है। अनिरुद्ध उनके झांसे में आ गया और उसने यूजर आईडी बनाकर यह काम शुरू कर दिया था। इस चैनल पर कई लोग सम्पर्क में थे जो रुपये देने को तैयार थे। उसके जरिए छह अभ्यर्थियों ने रकम दी थी जिसे उन लोगों ने बांट लिया था।
परीक्षा से पहले पुराना पेपर चैनल पर डाला
अनिरुद्ध ने एसटीएफ को बताया कि परीक्षा के दिन सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी दबाव बनाने लगे थे कि पर्चा जल्दी दिया जाए। उसने जब यह बात अभय को बताई तो उसने कहा गूगल से कोई पुराना पेपर डाउनलोड कर लो, फिर उसे ही एडिट करके चैनल पर डाल दो। उसने पुराना पेपर एडिट कर ‘यूपी पुलिस कांस्टेबिल पेपर लीक्ड चैनल पर डाल दिया था। एसटीएफ ने बताया कि यह पेपर परीक्षा में नहीं आया है। इसके बाद ही कई लोगों की शिकायत आई। अभय व मन्नू की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि और कौन लोग इसमें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।