ठाणे पुलिस की अभिरक्षा से फरार तस्कर लखनऊ में गिरफ्तार
चार दिन पहले रिमाण्ड अवधि में भाग निकला था एसटीएफ ने तकरोही में पकड़ा लखनऊ,
-चार दिन पहले रिमाण्ड अवधि में भाग निकला था एसटीएफ ने तकरोही में पकड़ा
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
एसटीएफ ने ठाणे की मानपाड़ा पुलिस की अभिरक्षा से छह नवम्बर को फरार हुए तस्कर प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा को तकरोही में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस कैलाश को दो दिन की रिमाण्ड पर लिया गया था। इस अवधि में पूछताछ के दौरान ही वह भाग निकला था। महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में एसटीएफ से मदद मांगी थी।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसका साथी बहराइच निवासी साजन कुमार उर्फ दीपक असलहों की सप्लाई करने ट्रेन से महाराष्ट्र गया था। वहां उसे पांच नवम्बर को पकड़ लिया गया था। इस बीच ही उसे चितलसर थाने की पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया।
इसी दौरान छह नवम्बर की सुबह वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। वह ट्रेन से लखनऊ आ गया था और यहां छिपकर रह रहा था। उसके लखनऊ में छिपने की सूचना पर ही महाराष्ट्र से सब इंस्पेक्टर पकंज लहाने यहां आ गए थे। एसटीएफ ने प्रिंस कैलाश को इंदिरा नगर थाने की पुलिस के सिपुर्द कर दिया है। उसे ट्रांजिट रिमाण्ड पर महाराष्ट्र ले जाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।