Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsStationery Shopkeeper Commits Suicide in Alambagh Due to Depression

आलमबाग में स्टेशनरी विक्रेता ने फांसी लगाई

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता आलमबाग स्थित घर में शुक्रवार रात स्टेशनरी व्यापारी ने फांसी लगा ली। वह

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 19 Oct 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

आलमबाग स्थित घर में शुक्रवार रात स्टेशनरी व्यापारी ने फांसी लगा ली। वह मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। आलमबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आलमबाग के बड़ा बरहा निवासी मनीष कुमार (35) घर के बाहर ही स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। चाचा विष्णु ने बताया कि भतीजा मनीष काफी समय से डिप्रेशन में था। मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। शुक्रवार देर रात वह उठे तो देखा कि मनीष के कमरे का दरवाजा खुला था। भीतर गए तो वह पंखे से चादर के फंदे के सहारे लटका हुआ था। चीख पुकार सुन परिवार के अन्य लोग भी आ गए। आनन- फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष अविवाहित था। तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर पर था। इंस्पेक्टर आलमबाग के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें