Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊState Government Reassigns Roles of Senior IAS Officers in Uttar Pradesh

मोनिका गर्ग बनी एपीसी, आठ आईएएस अफसरों के दायित्व बदले

- देवेश चतुर्वेदी केंद्र के लिए किए गए कार्यमुक्त लखनऊ विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 Aug 2024 12:22 PM
share Share

- देवेश चतुर्वेदी केंद्र के लिए किए गए कार्यमुक्त लखनऊ विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने आठ वरिष्ठ आईएएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव किए हैं। वर्ष 1989 बैच की आईएएस मोनिका एस गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) बनाया गया है। उनके पास अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का दायित्व पूर्ववत बना रहेगा। राज्य सरकार ने इसी बैच के आईएएस डा. देवेश चतुर्वेदी को केंद्र के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। केंद्र में उन्हें कृषि मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।

देवेश चतुर्वेदी के पास कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव कृषि के साथ नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का दायित्व था। वर्ष 1996 बैच के आईएएस एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा से प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाया गया है। उन्हें इसके साथ राज्य कर विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण के पास अभी तक इसका अतिरिक्त प्रभार था।

वीना कुमारी मीना से महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार का अतिरिक्त प्रभार हटा कर लीना जौहरी को दे दिया गया है। वीना कुमारी मीना अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग बनी रहेंगी। लीना जौहरी के पास आयुष और स्टांप एवं पंजीयन विभाग का प्रभार पहले से है। रवींद्र को प्रमुख सचिव पशुधन व मत्स्य से प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया है। के. रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ ही प्रमुख सचिव मत्स्य व पशुधन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण व एमएसएमई के साथ प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें