Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊState coffers improve 9545 crore mills in August

राज्य के खजाने की स्थिति में सुधार, अगस्त में 9545 करोड़ मिलें

कोरोना संक्रमण के बीच आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद से राज्य सरकार के राजस्व में तेजी से सुधार हो रहा है। जुलाई से शुरू हुए सुधार के बाद अगस्त में राजस्व संग्रह में और अच्छे परिणाम आए हैं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 Sep 2020 06:42 PM
share Share

--वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कसौटियों पर खरा उतरेगी सरकारराज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाताकोरोना संक्रमण के बीच आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के बाद से राज्य सरकार के राजस्व में तेजी से सुधार हो रहा है। जुलाई से शुरू हुए सुधार के बाद अगस्त में राजस्व संग्रह में और अच्छे परिणाम आए हैं। यह परिणाम राज्य सरकार का हौसला बढ़ाने वाले हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि कोविड-19 से जंग के बीच राज्य सरकार चालू योजनाओं को तेजी से पूरा कराने का काम कर रही है। राज्य की आर्थिक गतिविधियों में हो रहे तेज गति से सुधार की जानकारी वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जुलाई में आर्थिक गतिविधियों के बेहतर होने का सिलसिला अगस्त में भी जारी रहा। आने वाले महीनों में राजस्व संग्रह और बेहतर होने की उम्मीद है जो योजनाएं जरूरी हैं, उनके लिए सरकार पूरा बजट दे रही है। राज्य के विकास का पहिया चलता रहेगा, सरकार कसौटियों पर खरा उतरेगी। 2019 के मुकाबले अगस्त 2020 में मिलें 600 करोड़ अधिकसुरेश खन्ना ने कहा कि अगस्त 2019 के मुकाबले अगस्त 2020 में हर मद में अच्छी धनराशि आई है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में 600 करोड़ रुपये अधिक राजस्व आया है। उन्होंने बताया है कि अगस्त 2019 में विभिन्न मदों में 8942.76 करोड़ रुपये आए थे जबकि अगस्त 2020 में 9545.21 करोड़ रुपये राजस्व आया है। अगस्त में जीएसटी के तहत 5329.58 करोड़ जीएसटी के रूप में और वैट के तहत 1831.60 करोड़ रुपये राजस्व खजाने में पहुंचा है। आबकारी के तहत 2310.27 करोड़ तथा भूतत्व व खनिकर्म के मद में 171.53 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। वहीं स्टांप तथा निबंधन से 1301.92 करोड़ और परिवहन मद से 431.91 करोड़ रुपये की प्राप्त हुई है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें