Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊStartup Education and Diwali Fair Empowering Students at Lucknow University

भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों को स्टार्टअप शुरू की जानकारियां दी

लखनऊ में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शिक्षा, स्टार्टअप और रोजगार पर व्याख्यान हुआ। प्रो. प्रभा शंकर शुक्ला ने छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने की प्रक्रिया बताई। इसके अलावा, गृह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 Oct 2024 08:48 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सोमवार को शिक्षा, स्टार्टअप और रोज़गार विषय पर व्याख्यान हुआ। व्याख्यान में विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ स्टार्टअप शुरू करने सम्बंधी तमाम जानकारियां साझा कीं।

मुख्य अतिथि नॉर्थ हिल ईस्टर्नयूनिवर्सिटी शिलांग के कुलपति प्रो. प्रभा शंकर शुक्ला सभी विद्यार्थियों को स्टार्टअप के बारे में बहुत सी बातें बताई। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप कब और कैसे शुरू करें। स्टार्टअप शुरू करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को शुरू करने के लिए

गृह विज्ञान विभाग में लगा दीवाली मेला

भाषा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में आयोजित दिवाली मेले में स्टॉल लगाकर छात्रों में आत्मनिर्भरता का विकास किए जाने का प्रयास किया गया। मेले में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए। जिनमें पानी पूरी, सैंडविच, बिरयानी, इडली, चाउमीन, बेकरी उत्पाद, हस्तनिर्मित उत्पाद,साबुन, इयरिंग रिंग आदि स्टॉल में शामिल थे। छात्र-छात्राओं ने स्टॉल के माध्यम से बिक्री कर 30 से 40 फीसदी का लाभ अर्जित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें