स्कूल बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार की शिक्षा दें-जलशक्ति मंत्री
सेंट जोसेफ स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रामायण की संगीतमय प्रस्तुति दी। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने संस्कारों पर जोर दिया। समारोह का उद्घाटन संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने...
-सेंट जोसेफ स्कूल के 10 वें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रामायण की प्रस्तुति दी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
सेंट जोसेफ समूह की सीतापुर रोड शाखा में रविवार को 10वॉ दो दिवसीय वार्षिक समारोह अभिव्यक्ति धूमधाम से मनाया गया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बात जब संस्कारों की होती है तो श्री रामायण का प्रत्येक चरित्र संस्कारों की प्रतिमूर्ति है। जो समाज के लिये एक आदर्श प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों पढ़ाई के साथ संस्कार की शिक्षा जरूर दें।
समारोह का उदघाटन सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं नम्रता अग्रवाल ने किया। बच्चों ने साउंड व लाइट के साथ संपूर्ण रामायण पर आधारित संगीतमय रामराज्यम की प्रस्तुति दी। श्री रामजन्म से लेकर प्रभु राम के अयोध्या धाम व राज्याभिषेक के सारे प्रसंगों को मंच पर जीवंत कर दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्र प्रचारक अनिल और विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ला एवं स्कूल की एमडी नम्रता अग्रवाल, रिटा. स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।