Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSSB Lucknow Dominates Sports College Teams in Pandit Ram Avatar Mishra Memorial Hockey Tournament

स्पोर्ट्स कॉलेज की दोनों टीमें हारी

Lucknow News - -ए को एसएसबी लखनऊ और बी को स्पोर्ट्स हॉस्टल सैफई ने दी शिकस्त -

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स कॉलेज की दोनों टीमें हारी

पंडित राम अवतार मिश्रा स्मारक हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबलों में स्पोर्ट्स कॉलेज की दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा। स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यान चंद स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में एसएसबी लखनऊ ने स्पोर्ट्स कॉलेज ए को 5-1 के अंतर से हराया। स्पोर्ट्स हॉस्टल सैफई ने स्पोर्ट्स कॉलेज बी को 5-0 से शिकस्त दी। एक अन्य मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर ने स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी को 4-1 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज ए और एसएसबी लखनऊ के मध्य पहला मैच खेला गया। पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में एसएसबी लखनऊ ने गोल कर स्पोर्ट्स कॉलेज ए पर दबाव बना लिया। अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर एसएसबी लखनऊ को जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। एसएसबी लखनऊ की ओर से पहले क्वार्टर में ए शांति कुमार ने नवें, दूसरे क्वार्टर में बिकास ने 30वें, तीसरे क्वार्टर में फ्रांसिस टोप्पो ने 31वें, चौथे और अंतिम क्वार्टर में प्रवीण ने 46वें और अमन शर्मा ने 56वें मिनट में गोल किया। कॉलेज की ओर से 58वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को मो. जैद ने गोल में बदला। स्पोर्ट्स हॉस्टल सैफई ने स्पोर्ट्स कॉलेज बी को आसानी से हरा दिया। कॉलेज की टीम रक्षात्मक रुख में खेलती दिखी,लेकिन सैफई के खिलाड़ियों को नहीं रोक सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें