Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpot Counseling Announced for Polytechnic Admissions in Lucknow

पालीटेक्निक में दाखिले का आखिरी मौका आज और कल

Lucknow News - लखनऊ में सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार और बुधवार को इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 Oct 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

-लखनऊ पालीटेक्निक व राजकीय पालीटेक्निक समेत सभी संस्थानों में होगी स्पॉट काउंसिलिंग लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलीटेक्निक में दाखिले का आखिरी मौका मंगलवार और बुधवार को है। प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए प्रवेश से वंचित अभ्यर्थी संस्थानों में होने वाली स्पॉट काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके सिंह बताया कि प्रदेश की सभी संस्थानों में रिक्त सीटों के सापेक्ष स्पॉट काउंसिलिंग होगी। सीटों का पूरा विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in से रिक्त सीटों व अन्य जानकारी ले सकते हैं।

लखनऊ पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य अनिल भारतीय ने बताया कि अभ्यर्थी सीधे आकर आवेदन कर सकते हैं। बुधवार को प्रवेश सूची जारी होगी। वहीं बख्शी का तालाब के राजकीय पालीटेक्निक की प्रधानाचार्य डॉ.सुषमा यादव ने बताया कि प्रवेश के लिए स्पाट काउंसिलिंग मंगलवार सुबह 10 बजे से होगी।

यहां कब होगी काउंसलिंग

-गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि रिक्त सीटों के सापेक्ष दो दिनों तक प्रवेश होंगे। इच्छुक संस्थान से संपर्क करें।

-अयोध्या रोड के राजकीय पालीटेक्निक राजकीय महिला पालीटेक्निक व हीवेट पालीटेक्निक समेत प्रदेश की सभी संस्थानों में स्पॉट काउंसिलिंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें