Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpeeding Truck Collides with Motorcycle Elderly Man Injured in BKT Accident

ट्रक और बाइक के बीच में फंसकर बुजुर्ग का पैर टूटा

Lucknow News - बीकेटी कुम्हरावा मार्ग पर हुआ हादसा पोते से साथ सीतापुर से लौट रहे थे इटौंजा,संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Nov 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी कुम्हरावा मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से पोता उछलकर दूर जा गिरा। वहीं, बाबा बाइक और ट्रक के बीच में फंस गए। हादसे में उनका पैर टूट गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बाइक बाहर निकाला। उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बीकेटी के मवई कला निवासी विशाल के मुताबिक वह अपने बाबा नत्था को लेकर सीतापुर से लौट रहा था। मंगलवार शाम को वह कुम्हरावा बाबागंज मार्ग पर अनिल धर्म कांटा के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वह उछलकर दूर जा गिरे। बाबा नत्था का पैर ट्रक और बाइक के बीच में फंस गया। चीख पुकार पर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। काफी देर तक वह फंसे रहे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बाइक खिसकाकर उन्हें बाहर निकाला। हादसे में उनका पैर टूट गया। इंस्पेक्टर महिगंवा के मुताबिक अभी इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें