Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpeeding Car Hits Lab Assistant in Dubagga Driver Fleeing Scene

कार की टक्कर से 10 फुट उछलकर डिवाइडर पर गिरी लैब सहायिका

Lucknow News - दुबग्गा में एक तेज रफ्तार कार ने लैब सहायिका मुस्कान फातिमा को टक्कर मार दी। वह 10 फुट ऊँची उड़कर डिवाइडर पर गिरी और गंभीर चोटें आईं। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से 10 फुट उछलकर डिवाइडर पर गिरी लैब सहायिका

दुबग्गा में मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही लैब सहायिका को टक्कर मार दी। इससे वह 10 फुट हवा में उछलकर डिवाइडर पर जा गिरी। गंभीर हालत में युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। दुबग्गा के रहमत नगर बेगरिया निवासी शमसुल के मुताबिक बेटी मुस्कान फातिमा (22) एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में लैब सहायिका है। सुबह वह हरदोई रोड पार कर घर आ रही थी। इस बीच तेज रफ्तार कार ने मुस्कान को टक्कर मार दी। इससे हवा में उछलकर डिवाइडर पर गिर गई। मुस्कान के सिर और हाथ पैर में चोट आ गई। राहगीरों ने कार सवार को पकड़ने की कोशिश की पर वह फर्राटा भरते हुए भाग निकला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मुस्कान को एरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपित ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें