तेज रफ्तार बाइक निर्माणाधीन नाले में गिरी, युवक की आंख में सरिया घुसी
Lucknow News - फैजुल्लागंज में गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन नाले में जा गिरी। फैजुल्लागंज में गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर
फैजुल्लागंज में गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन नाले में जा गिरी। बाइक सवार एक युवक के आंख में सरिया घुस गई। पुलिसकर्मियों ने सरिया कटवाकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बाइक सवार दो अन्य साथियों के हाथ पैर में चोट आई है। हादसे के समय वह दोस्त के घर जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। सीतापुर के अटरिया निवासी अंकित बाइक से फैजुल्लागंज निवासी प्रदीप और अद्दू के साथ दीपावली की रात अद्दू के घर जा रहा था। वह फैजुल्लागंज प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे ही थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन नाले में गिर गई। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। बाइक चला रहे अंकित की दाहिनी आंख में सरिया घुस गई। वह दर्द से कराह उठा। वहीं प्रदीप और अद्दू भी चोटिल हो गए। अंकित की हालत देख दोनों साथियों के होश उड़ गए। इस बीच पीछे से दूसरी बाइक से आ रहे दोस्त सत्या सिंह हादसा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत कर सरिया कटवाकर अंकित समेत तीनों को ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां अंकित जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। वहीं प्रदीप और अद्दू की हालत खतरे से बाहर है।
हादसे के बाद लगाई ग्रीन मैट
घैला रोड से आईआईएम रोड तक नाला बन रहा है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक कार्यदायी संस्था द्वारा कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई और न ही कोई रिफ्लेक्टर लगाया गया। जिससे अंधेरे में नाला नजर नहीं आता है। जिससे अक्सर यहां हादसे होते हैं। उधर, हादसे के बाद संस्था द्वारा नाले के किनारे ग्रीन मैट लगाई लगाई गई। लोगों का कहना है कि पहले मैट लगा दी गई होती तो शायद हादसा न होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।