Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Trains Increased to Alleviate Rush from Lucknow to Prayagraj

महाकुंभ तक स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, 300 बसें रिजर्व में

Lucknow News - लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनों में भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन ने 28 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण, रोडवेज ने 300 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ तक स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, 300 बसें रिजर्व में

लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले नियमित ट्रेनें फुल हैं। इस वजह से स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाकर श्रद्धालुओं को राहत देने की तैयारी है। शुक्रवार को लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं का सिलसिला दोपहर बाद शुरू हुआ। जहां शाम चार बजे सहारनपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए बेताब दिखी। जबकि ट्रेन में पहले से ही भीड़ नजर आ रही थी। लगेज, महिला व दिव्यांग बोगियों में श्रद्धालुओं ने कब्जा कर लिया था। वहीं शनिवार व रविवार को चारबाग स्टेशन पर भीड़ जुटने की संभावना पर स्पेशल ट्रेनें श्रद्धालुओं को राहत देगी। रेलवे के अधिकारी बताते है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्घालुओं का रेला घटना शुरू हो जाएगा। इससे पहले शनिवार व रविवार को छुट्टी के चलते श्रद्घालु लखनऊ से प्रयागराज जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली गंगा गोमती, प्रयागराज इंटरसिटी, बरेली प्रयागराज आदि ट्रेनों में खासी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों की भीड़ पिछले दिनों की तुलना में कम थी। लेकिन उन्हें संभालने व बोगियों में बैठाने में जीआरपी-आरपीएफ को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। श्रद्घालुओं को जब जनरल बोगी में भी जगह नहीं मिली तो वे स्लीपर व एसी बोगियों सहित दिव्यांग, महिला कोच और लगेजयान डिब्बों में सवार होकर गए।

28 स्पेशल ट्रेनें दो दिनों में भरेंगी रफ्तार

लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी, त्रिवेणी, वंदे भारत, बरेली प्रयागराज, इंटरसिटी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। इससे यात्रियों के लिए सीटों का संकट पैदा हो गया है। लिहाजा रेलवे प्रशासन की ओर से दो दिनों में 28 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें दिल्ली से फाफामऊ वाया लखनऊ चलेंगी। इससे मुसाफिरों को प्रयागराज पहुंचने में कम दुश्वारियों का सामना करना होगा।

रोडवेज तैयार, रिजर्व में 300 से ज्यादा बसें

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन ने लखनऊ से 300 बसों का बेड़ा तैयार किया है। यह बसें आलमबाग बस टर्मिनल से महाकुंभ के लिए उतारी गई है। बीते दो दिनों 630 बसें प्रयागराज रवाना की गई। इसके अलावा 300 से ज्यादा बसें लखनऊ के चार डिपो में रिजर्व में खड़ी की गई हैं। इन बसों की लाइटें, वाइपर, ब्रेक, इंजन आदि की जांच-पड़ताल प्रयागराज भेजी जाएगी।

लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 14230 हरिद्वार प्रयाग घाट एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 14242 नौचंदी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 04256 लखनऊ प्रयाग राजसंगम स्पेशल

ट्रेन नंबर 14210 लखनऊ इलाहाबाद इंटरसिटी

ट्रेन नंबर 14216 गंगा गोमती एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 14308 बरेली लखनऊ इलाहाबाद पैसेंजर

स्पेशल ट्रेनें फाफामऊ और जंक्शन तक जाएंगी

विभिन्न रूटों से लखनऊ होकर प्रयागराज जाने वाले ट्रेनें फाफामऊ और प्रयागराज जंक्शन तक ही जाएंगी। प्रयागरात जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज संगम स्टेशन ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया गया है। प्रयागराज संगम आने वाले ट्रेनें फाफामऊ और प्रयागराज जंक्शन तक जाएगी। इस दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन 28 फरवरी की रात्रि 12 बजे तक बंद रहेगा।

प्रयागराज के लिए मेमू के फेरे 28 फरवरी तक

लखनऊ मंडल से महाकुंभ के लिए मेमू ट्रेनें चलाई जा रही है। लखनऊ समेत कई स्टेशनों से प्रयागराज के बीच 10 मेमू ट्रेनें चल रही है। मेमू ट्रेनों में प्रयाराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मेमू ट्रेन का संचालन 28 फरवरी तक कर दिया गया है।

लखनऊ से प्रयागराज फ्लाइट का 32,815 रुपये पहुंचा

लखनऊ से प्रयागराज जाने के लिए शनिवार व रविवार को कनेक्टिंग उड़ानों का किराया आसमान छूने लगा है। इन विमानों का किराया 32815 रुपये तक पहुंच गया है। कनेक्टिंग उड़ानें दिल्ली आदि जगहों से होते हुए प्रयागराज जाएंगी। इससे यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में काफी समय लगेगा। कनेक्टिंग उड़ानें यात्रियों को छह घंटे में प्रयागराज पहुंचा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें