Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Trains from Lucknow to Mumbai to Enhance Travel Convenience

लखनऊ होकर गुजरेंगी मुंबई की दो स्पेशल ट्रेनें

Lucknow News - लखनऊ से होकर मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। मुंबई-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से शुरू होगी और 12 फेरों के लिए चलेगी। बांद्रा-बढ़नी समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से चलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ होकर गुजरेंगी मुंबई की दो स्पेशल ट्रेनें

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से होकर मुंबई की दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। नौ अप्रैल से मुंबई वाराणसी वाया लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन 12 फेरों के लिए चलेगी। वहीं, बांद्रा-बढ़नी समर स्पेशल 13 अप्रैल से चलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीपीआरओ कुलदीप तिवारी ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन नौ, 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14, 21, 28 मई व चार, 11, 18, 25 जून को मुंबई सेंट्रल से रात 11:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह सवा चार बजे तथा रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी सुवह 10:30 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में 09184 वाराणसी मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल वाराणसी से 11, 18, 25 अप्रैल, दो, नौ, 16, 23, 30 मई एवं छह, 13, 20, 27 जून को दोपहर ढाई बजे चलकर रात सवा नौ बजे लखनऊ व अगले दिन सुबह 4 20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में एसी बोगिया रहेगी। इसी क्रम में 09043 बांदा बटनी वाया लखनऊ समर स्पेशल 13, 20, 27 अप्रैल, चार, 11, 18, 25 मई एवं एक, आठ, 15, 22, 29 जून को बांदा से रात 12:05 बजे चलकर लखनऊ अगले दिन सुबह 3 20 बजे चारबाग स्टेशन तथा सुबह आठ बजे बढ़नी पहुंचेंगी। वापसी में 09044 बढ़नी बांद्रा समर स्पेशल बढ़नी से 14. 21, 28 अप्रैल, पाच, 12, 19, 26 मई व दो, नौ, 16, 23, 30 जून को दोपहर डेढ़ बजे चलकर शाम 6:35 बजे तथा अगली रात 11:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें