लखनऊ से झांसी व आगरा के लिए कल से स्पेशल ट्रेन
रेलवे एक अक्टूबर से लखनऊ से झांसी और आगरा फोर्ट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। दोनो स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन अगले आदेश तक चलेगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 01803...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातारेलवे एक अक्टूबर से लखनऊ से झांसी और आगरा फोर्ट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। दोनों स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन अगले आदेश तक चलेगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 01803 झांसी से गुरुवार की सुबह 6:15 बजे रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ जंक्शन से ट्रेन नंबर 01804 शाम 4:40 बजे रवाना होकर रात 10:35 बजे झांसी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव उरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी, कानपुर व उन्नाव में होगा। दूसरी ट्रेन नंबर 02180 आगरा फोर्ट से गुरुवार सुबह 5:45 बजे चलकर 11:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ जंक्शन से ट्रेन नंबर 02179 दोपहर 3:55 बजे रवाना होकर रात 9:55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। यह ट्रेन यमुना ब्रिज, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, भरथना, फफूंद झिंझक, रूरा, पनकीधाम, कानपुर और उन्नाव में रूकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।