Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Holi Trains Announced with Vacant Seats for Passengers

होली स्पेशल में सीटें खाली, गोमतीनगर से बिहार की ट्रेनें कल

Lucknow News - होली पर यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। गोमतीनगर से मालदा टाउन और भागलपुर के लिए स्पेशल गाड़ियाँ चलेंगी। इसके अलावा, सरहिन्द से जयनगर के लिए भी विशेष ट्रेनें निर्धारित की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 March 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
होली स्पेशल में सीटें खाली, गोमतीनगर से बिहार की ट्रेनें कल

होली पर नियमित ट्रेनों में जहां लंबी वेटिंग चल रही है, वहीं स्पेशल ट्रेनों में खाली सीटें यात्रियों को राहत देंगी। रेलवे की ओर से इनमें सीटों की बुकिंग खोल दी गई है। ट्रेन नंबर 05084 गोमतीनगर से मालदा टाउन के लिए विशेष गाड़ी 6 मार्च को गोमतीनगर से दोपहर 02:20 बजे चलकर बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर होते हुए नरकटियागंज, बापूधाम मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बड़हरवा, न्यू फरक्का होते हुए मालदा टाउन अगले दिन दोपहर 02:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 05086 गोमतीनगर से भागलपुर के लिए विशेष गाड़ी 7 मार्च को गोमतीनगर से दोपहर 02.20 बजे चलकर बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर होकर दूसरे दिन नरकटियागंज, बापूधाम मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर सुबह 10:35 बजे पहुंचेगी।

सरहिन्द-जयनगर की ट्रेनें लखनऊ से गुजरेंगी

-ट्रेन नंबर 04502 सरहिन्द से जयनगर के लिए 7, 13 व 17 मार्च को दोपहर एक बजे चलकर राजपुरा, अम्बाला कैंट, बराड़ा, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली होते हुए दूसरे दिन लखनऊ रात 1.55 बजे, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी छूटकर जयनगर शाम 07.45 बजे पहुंचेगी।

-ट्रेन नंबर 04501 जयनगर-सरहिन्द होली विषेष गाड़ी 8, 14 व 18 मार्च को जयनगर से रात साढ़े ग्यारह बजे चलकर दूसरे दिन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम होकर लखनऊ शाम 05:10 बजे ठहराव करते हुए बरेली, मुरादाबाद होकर तीसरे दिन सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, बराड़ा, अम्बाला कैंट, राजपुरा होते हुए सरहिन्द शाम 05.15 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें