काम की खबर: एकेटीयू: बीटेक लेटरल एंट्री, एमबीए और एमसीए की काउंसलिंग आज
लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी और सरकारी स्ववित्तपोषित
लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी और सरकारी स्ववित्तपोषित संस्थानों में खाली सीटों पर स्पेशल राउंड की काउंसलिंग में सीयूईटी पीजी के तहत एमबीए, एमसीए व एमसीए लेटरल एंट्री और सीयूईटी यूजी के तहत बीटेक लेटरल एंट्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग और सीट आवंटन मंगलवार को होगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि काउंसलिंग विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य भवन में चौथे तल स्थित हॉल में होगी। फिजिकल रिपोर्टिंग सुबह साढ़े नौ से 11 बजे तक चलेगी। इसके लिए 27 काउंटर बनाए गए हैं। वहीं सीट अलॉटमेंट साढ़े 12 बजे से होगा। सभी अभ्यर्थियों को जरूरी प्रमाणपत्रों की स्वतः प्रमाणित दो प्रतियों के साथ ही ओरिजनल डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य होगा। वहीं 70 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा करना होगा। काउंसलिंग के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं। जहां सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। समन्वयक प्रो. ओपी सिंह ने काउंसलिंग के लिए तैयारियां पूरी कराईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।