Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Campus Drive for Women at Aliganj ITI - Hero MotoCorp Recruitment
राजकीय आईटीआई में महिलाओं के लिए विशेष कैंपस ड्राइव कल
Lucknow News - अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में गुरुवार को महिलाओं के लिए विशेष कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। हरिद्वार की हीरो मोटोकार्प में भर्ती के लिए 2022, 2023 और 2024 में आईटीआई उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी भाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 8 Jan 2025 07:33 PM
अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में गुरुवार को महिलाओं के लिए विशेष कैम्पस ड्राइव का आयोजन होगा। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि हरिद्वार स्थित हीरो मोटोकार्प लि. के ड्राइव में हाईस्कूल के साथ आईटीआई में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन समेत दूसरे ट्रेड की वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती हैं। इनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ सुबह नौ बजे आईटीआई परिसर में पहुंचना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।